नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया हैं. इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी दिखी. लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकले और बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दी. इस कड़ी में संगम विहार सब्जी मार्केट में लोगों की भीड़ दिखाई दी.
21 दिन का लॉकडाउन: संगम विहार के बजार में दिखी लोगों की भीड़ - delhi corona cases
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संदेश और पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद बाजारों में सब्जियां और राशन खरीदने की होड़ लग गई. संगम विहार इलाके में सैकड़ों लोग कोरोना की बिना परवाह किए जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों में निकल आये.
संगम विहार के बजार
जरूरी सामान की खरीददारी
लोगों का साफ-साफ कहना था कि वो सरकार की गाइड लाइनों का पालन करेंगे. लेकिन सरकार को जरूरत की चीजों पर ध्यान देना चाहिए. जिससे जरूरत की चीजों की कमी ना हो और कालाबाजारी ना बढ़े.
देश लॉकडाउन
आपको बता दें कोरोना संकट को देखते हुए सरकार एहतियातन कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.