नई दिल्ली: दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसको लेकर इलाके के लोग कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों से शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन सालों बाद भी समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. इलाके के लोगों का आरोप है कि प्रतिनिधि चुनाव जीतने के पहले तो जनता के पीछे घूमते हुए नजर आते हैं और चुनाव के बाद जनता उनके पीछे घूमती रहती है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता.
निगम चुनाव में लोग वोट नहीं देंगे
इलाके की बदहाली के कारण यहां के लोग अब अपने प्रतिनिधियों को आगामी चुनाव में वोट न देने का मन भी बना चुके हैं. नेताओं पर अपनी खीझ उतारते हुए बताते हैं कि ऐसे लोगों को वोट देने का क्या फायदा जो जनता के काम को ही न सुनें. चुनाव के दौरान प्रत्याशी इलाके में वोट मांगने के लिए लोगों के घर-घर घूमते हैं और उनसे हाथ जोड़कर खुद को वोट देने की अपील करते हैं. चुनाव जीत जाने के बाद कोई भी प्रतिनिधि इलाके के लोगों की नहीं सुनता और न ही उनकी समस्याओं को उठाता.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में यमुना पर बनेगा 17वां पुल, आरआरटीएस कॉरिडोर से जुड़ा है प्रोजेक्ट
कब होगी जनता की सुनवाई
अब आगामी निगम चुनाव में महज 1 साल का समय बचा है, जिसको लेकर इलाके के लोग अपने प्रतिनिधियों को कोस रहे हैं. चुनाव का बहिष्कार करने तक की भी धमकी दे रहे हैं, देखने वाली बात यह होगी कि अब इलाके में काम कराने के लिए 1 साल से कम का समय बचा है और प्रतिनिधि इलाके से नदारद हैं. जिसको लेकर इलाके के लोग अब सरकार से काम कराने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री केजरीवाल को हत्या की धमकी देने वाला आरोपी हिरासत में