नई दिल्ली: ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे वहां रहने वालें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
विधायक जी! 'यहां गंदगी के कारण सांस लेने में हो रही है दिक्कत' - Trouble breathing
दिल्ली के ओखला में लोग कूडे़ और गंदगी से परेशान हैं. जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
लोग हो रहे हैं परेशान
दरअसल अबुलफज़ल लाइन से जसोल की गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे वहां से गुजरते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. गौर करने वाली बात है कि इसी रोड पर करीब 20 से 25 कदम आगे एक स्कूल और वहीं नजदीक अस्पताल भी है. इस गंदगी से न केवल बीमारी बढ़ रही हैं बल्कि प्रदूषित वायु भी बीमारी का कारण बन रही है.
कूड़ा हटाने के लिए किया गया प्रोटेस्ट
यहां रह रहे दानिश और सिराज ने बताया कि यहां कूड़ा हटाने के लिए आवेदन और प्रदर्शन भी किया गया है लेकिन ये कूड़ा और गंदगी वहीं की वहीं है. वहीं एक गृहणी शाजिया ने बताया कि बच्चों के लिए यहां से गुजरकर स्कूल जाना काफी मुश्किल होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक को यहां आकर अभी और काम करने की जरुरत है.