दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर: मथुरा रोड पर मदनपुर खादर और अली गांव की यू टर्न बंद होने से लोग परेशान - यू टर्न बंद होने से लोग परेशान

दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक मथुरा रोड पर आजकल मदनपुर खादर और आली गांव में रहने वाले लाखों लोग परेशान हो रहे हैं और उनकी परेशानी का कारण है मदनपुर खादर और आली गांव का यू-टर्न बंद होना. अब लोगों को इस सड़क पर आवाजाही करने के लिए लंबा यू-टर्न लेना पड़ रहा है.

Mathura Road
Mathura Road

By

Published : Aug 30, 2021, 9:56 AM IST

नई दिल्ली:मथुरा रोड पर मदनपुर खादर और आली गांव रेड लाइट के पास बने यू-टर्न को बंद कर दिया गया है. यू-टर्न बंद होने की वजह से मदनपुर खादर और आली गांव को लोगों नो यातायात में खासा परेशान होना पड़ रहा है.

बता दें कि इन दोनों यू-टर्न बंद होने की वजह से अब लोगों को बदरपुर और अपोलो अस्पताल के पास से यू-टर्न लेना पड़ रहा है. जो लोगों के लिए 7 से 8 किलोमीटर का चक्कर हो रहा है. इसी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.

मथुरा रोड पर यू टर्न बंद होने से लोग परेशान.

ये भी पढ़ें: बदरपुर: NTPC की जमीनों को जनहित के लिए देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

वहीं इस संबंध में भाजपा उपाध्यक्ष जे पी चौबे ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय सांसद गौतम गंभीर को जानकारी दी गई जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है और इस संबंध में क्या कार्रवाई की जा रही है यह बताने को कहा है. वहीं उन्होंने कहा कि इस यू-टर्न का बंद होना यहां के लोगों के लिए परेशानी का कारण है.

अधिकारियों को पत्र जारी

ये भी पढ़ें: महापौर मुकेश सूर्यन ने नेहरू प्लेस मार्केट का किया दौरा

बता दें मथुरा रोड दिल्ली का प्रमुख सड़क है. इसी सड़क पर मदनपुर खादर और अली गांव के पास बने यू-टर्न को बंद किया गया है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details