नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद किला के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पिछले दो दिनों से चल रही है. इस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं वे अब बेघर हो गए हैं. वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोग जैसे-तैसे त्रिपाल डालकर रात काट रहे हैं. साथ ही अपने बचे सामानों को समेटकर लेकर जाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
लोगों ने बताया कि हम लोगों ने एक-एक पैसा जोड़कर यहां पर घर बनाया था, लेकिन आज सब कुछ छीन गया. हमारे घरों को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं सामान को भी निकालने का मौका नहीं मिला. अब बर्बाद हुए सामानों को निकाल रहे हैं. खाने पीने का कोई सुध नहीं हैं. हम कहां खाना बनाएं कुछ पता नहीं हैं. बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. जैसे-तैसे खाने का इंतजाम हो रहा है. बड़े तो भूखे भी रह जा रहे हैं. मौसम की मार भी पड़ रही है. बारिश में हमें भीगना पर रहा है. बता दें दिल्ली में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को हुई बारिश के बाद जिन लोगों के घर टूटे हैं. उन पर दोहरी मार पड़ी हैं.