नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक छात्र का शव मिलने के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने न्याय की मांग की है. दरअसल, बदरपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का शव बीते दिन क्षेत्र के खदान में मिला था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह लोगों ने क्षेत्र के एनटीपीसी गेट के बाहर प्रदर्शन किया. मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर तैनात हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, नौवीं में पढ़ने वाला छात्र बीते दिन स्कूल गया था और जब वह वापस घर नहीं आया, तो उसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दी. इसके बाद बदरपुर थाने की तरफ से रात 9 बजे फोन आया कि खदान में छात्र का शव मिला है. मृतक छात्र की पहचान 12 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है, जो बदरपुर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.