नई दिल्ली:नये साल ने दस्तक दे दी है. लोगों ने इसका जोरदार स्वागत किया. दिल्ली में भी लोगों ने नये साल का स्वागत किया. इससे पहले दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भक्तों ने माता के दर्शन किये. मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. भक्तों के भीड़ को लेकर कई तरह की तैयारी की गई है. नए साल पर कालकाजी मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए दिल्ली पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. ताकि आने वाले भक्तों को कालकाजी के सुगम दर्शन हो सके. अनुमान है कि नव वर्ष पर कालकाजी मंदिर में डेढ़ से 2 लाख के करीब भक्त पहुंचेंगे.
कालकाजी मंदिर के प्रशासक के सेक्रेटरी राकेश चोपड़ा ने बताया कि कालकाजी मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और अनुमान है कि नए साल के पहले दिन कालकाजी मंदिर में डेढ़ से 2 लाख की संख्या में भक्त पहुंचेंगे. नव वर्ष के पूर्व संध्या पर भी यहां पर बड़ी संख्या में भक्त लाइनों में लगकर मां कालका के दर्शन कर रहें हैं.