नई दिल्लीः गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन का व्यापक असर यहां पर दिख रहा है. आम दिनों में गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास लोगों की भीड़ जमा रहती है, क्योंकि पास में ओखला इंडस्ट्रियल एरिया है. जहां से हजारों लोग इसी मेट्रो स्टेशन से ओखला के ऑफिसों में काम करने के लिए पहुंचते हैं.
लॉकडाउन: गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन हुआ सुनसान, पसरा सन्नाटा - Lockdown
कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली सहित देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जिसका असर दिल्ली में लगातार देखा जा रहा है. लॉकडाउन के मद्देनजर गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास इक्का-दुक्का लोग ही देखने को मिल रहे हैं.
लॉकडाउन इफैक्ट
आसपास के रास्ते आनंदमई मार्ग और गुरु रविदास मार्ग पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सेवाओं को छूट दी गई है. उसी से जुड़े लोग लॉकडाउन के दौरान आते जाते नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Mar 29, 2020, 11:11 AM IST