नई दिल्ली: बदरपुर बस स्टैंड पर सवारियों की परेशानी दिनों-दिन बढ़ रही है. बसों की कम संख्या होने से और बसों में बिठाने को लेकर निर्धारित नियम-कायदों ने इनकी दिक्क़तें बढ़ा दी हैं. घंटों बस के इंतजार में खड़े रहने के बावजूद इन्हें बस नहीं मिलती. इस समस्या को लेकर दो दिन पहले इनके द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था. बावजूद बस स्टैंड पर बस व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया.
बदरपुर बस स्टैंड पर सवारियों को नहीं मिल रही DTC बस 2 दिन पहले किया गया था प्रदर्शन
बदरपुर बस स्टैंड पर बसों की व्यवस्था को लेकर 2 दिन पहले यात्रियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. उस दौरान बस को लेकर के काफी शोर-शराबे किए गए थे. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया था कि वह यहां बस की व्यवस्था को सुधार लेंगे. लेकिन बसों की अवस्था जस की तस बनी हुई है.
यात्रियों ने कहा परेशान हैं हम
बदरपुर बस स्टैंड पर डीटीसी बस के इंतजार में खड़े यात्रियों ने हालांकि कैमरे के आगे कुछ बोलने से तो इनकार कर दिया, लेकिन उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी. कुछ यात्रियों ने बताया कि वह बस की इंतजार में डेढ़ से 2 घंटे से खड़े हैं. उन्हें बस नहीं मिल रही. इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.