दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालिंदीकुंज बॉर्डरः सुरक्षा इंतजामों के बीच लोगों की हो रही आवाजाही - कालिंदीकुंज बॉर्डर लॉकडाउन

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं इसको लेकर पुलिस के द्वारा चौकसी बरती जा रही है.

kalindikunj border lockdown
कालिंदीकुंज बॉर्डर सुरक्षा

By

Published : May 16, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर पुलिस के द्वारा चौकसी बरती जा रही है. वहीं दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर भी सुरक्षा इंतजाम देखा जा रहा है. हालांकि यहां पर दिल्ली और अन्य राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही देखी जा रही है. इस कड़ी में कालिंदीकुंज बॉर्डर पर भी सुरक्षा इंतजामों के बीच लोगों की आवाजाही हो रही हैं.

सुरक्षा इंतजामों के बीच लोगों की हो रही आवाजाही

कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा उत्तर प्रदेश के नोएडा से मिलती है और यहां पर लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. हालांकि सुरक्षा इंतजामों के बीच यहां पर दोनों राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही होती हुई नजर आ रही है. हालांकि आम दिनों की अपेक्षा यहां लोगों की संख्या काफी कम है.

यहां पर बसों और प्राइवेट गाड़ियों की आवाजाही देखी जा रही है. दरअसल राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ा था. इसके संक्रमण को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिसको सख्ती से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उसी को लेकर सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के वजह से लगातार लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. एक बार फिर लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम को चौकस किया जा रहा है और सीमाओं पर सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. इस कड़ी में कालिंदीकुंज बॉर्डर पर भी सुरक्षा इंतजाम देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details