नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर पुलिस के द्वारा चौकसी बरती जा रही है. वहीं दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर भी सुरक्षा इंतजाम देखा जा रहा है. हालांकि यहां पर दिल्ली और अन्य राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही देखी जा रही है. इस कड़ी में कालिंदीकुंज बॉर्डर पर भी सुरक्षा इंतजामों के बीच लोगों की आवाजाही हो रही हैं.
कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा उत्तर प्रदेश के नोएडा से मिलती है और यहां पर लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. हालांकि सुरक्षा इंतजामों के बीच यहां पर दोनों राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही होती हुई नजर आ रही है. हालांकि आम दिनों की अपेक्षा यहां लोगों की संख्या काफी कम है.