दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत - humid heat

दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है. मंगलवार को दोपहर बाद अचानक बूंदाबांदी हुई. जबकि शाम होते होते दिल्ली के कई इलाकों में तेज और झमाझम बारिश देखी गई.

दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी
दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:55 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है. मौसम सुहाना होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आसमान में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं. दरअसल, दिल्ली और एनसीआर के लोग कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान थे. मंगलवार शाम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.

दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में तेज और झमाझम बारिश देखी गई है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली. पिछले 24 घंटों के दौरान एनसीआर में मंद गति से हवाएं चली हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. सोमवार शाम कुछ इलाकों में आंधी भी चली थी. मंगलवार को रिमझिम बारिश के बाद एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली. इससे पहले मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली का तापमान: दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक करीब 38.1 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया. वहीं, नई दिल्ली में अभी बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश होने के बाद भी ज्यादातर जगहों पर हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही, लेकिन वर्षा के कारण बुधवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details