दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रेस एन्क्लेव में अतिक्रमण, पैदल चलने वाले हो रहे परेशान

दिल्ली के प्रेस एन्क्लेव में रहने वाले लोगों को पैदल चलने में काफी समस्या हो रही है. क्योंकि पैदल चलने के लिए जो फुटपाथ बनाए गए हैं. वहां पर छोटे-बड़े दुकानदार सामान बेचने का काम कर रहे हैं.

people facing problem to walking on footpath
फुटपाथों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा

By

Published : Apr 14, 2021, 1:07 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के प्रेस एनक्लेव में रहने वाले लोगों को पैदल चलने में काफी समस्या हो रही है. क्योंकि लोगों को चलने के लिए फुटपाथ नहीं है. जो फुटपाथ बनाए गए हैं, वहां पर छोटे-बड़े दुकानदार सामान बेचने का काम कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें :साकेत : फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर RWA के लोगों में नाराजगी

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार की तरफ से जो फुटपाथ बनाए गए हैं. उन सभी फुटपाथों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. इसकी शिकायत कई बार निगम पार्षद और एमसीडी कर चुके हैं. लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई तैयार नहीं है. उन लोगों का यह भी मानना है कि सुबह शाम-पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा रहता है. लेकिन अतिक्रमण होने के चलते कोई भी नहीं आ जा पा रहा है.

ये भी पढ़ें :ईस्ट एमसीडी के आयुक्त के निरीक्षण के दौरान तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

लोगों का यह भी कहना है कि जो पैदल जाना चाहता है उसको सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सड़क पर पैदल चलने को मजबूर हैं. स्थानीय प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने की वजह से लोगों में नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details