नई दिल्ली : दिल्ली में पार्किंग की समस्या को सही करने को लेकर सरकारी स्तर पर कई दावे किए जाते हैं, लेकिन दिन प्रतिदिन पार्किंग की समस्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के कालकाजी इलाके में पार्किंग की समस्या के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. दरअसल, कालकाजी एम ब्लॉक से लेकर नेहरू प्लेस के बीच महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटा से समय लग जाता है, जबकि यह दूरी महज 5 मिनट में तय की जा सकती है.
पार्किंग की नहीं कोई व्यवस्था : लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग की बड़ी समस्या है, क्योंकि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग सड़क किनारे ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर देते हैं. इस वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और फिर जाम लगने लगता है. बीटीसी की लंबी चौड़ी बसें जब यहां आती हैं तो जाम लग जाता है. इससे क्षेत्र के लोगों को समस्या होती है, वहीं इन इलाके के दुकानदारों को भी काफी परेशानी होती है. दुकानों में सामान खरीदने आने वाले ग्राहकों को भी समस्या होती है.