दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jam Problem in delhi : कालकाजी में जाम की समस्या से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान - कालकाजी इलाके में पार्किंग

राजधानी दिल्ली में लोगों को हर दिन जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है, चाहें वजह कुछ हो. कालकाजी इलाके में पार्किंग न होने की वजह से लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता है.

delhi news
कालकाजी में जाम की समस्या

By

Published : Apr 6, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में पार्किंग की समस्या को सही करने को लेकर सरकारी स्तर पर कई दावे किए जाते हैं, लेकिन दिन प्रतिदिन पार्किंग की समस्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के कालकाजी इलाके में पार्किंग की समस्या के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. दरअसल, कालकाजी एम ब्लॉक से लेकर नेहरू प्लेस के बीच महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटा से समय लग जाता है, जबकि यह दूरी महज 5 मिनट में तय की जा सकती है.

पार्किंग की नहीं कोई व्यवस्था : लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग की बड़ी समस्या है, क्योंकि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग सड़क किनारे ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर देते हैं. इस वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और फिर जाम लगने लगता है. बीटीसी की लंबी चौड़ी बसें जब यहां आती हैं तो जाम लग जाता है. इससे क्षेत्र के लोगों को समस्या होती है, वहीं इन इलाके के दुकानदारों को भी काफी परेशानी होती है. दुकानों में सामान खरीदने आने वाले ग्राहकों को भी समस्या होती है.

शिकायत के बावजूद समाधान नहीं : लोगों का यह भी कहना हैं कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों और नेताओं से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया. स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अगर जरूरत पड़ जाए तो मौके पर एंबुलेंस, फायर और पुलिस को भी पहुंचने में समय लगेगा, क्योंकि हमेशा यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों ने यह भी बताया कि कालकाजी इलाके में प्रतिदिन जाम लगता है तो वहीं, बुधवार के दिन गोविंदपुरी में लगने वाले सप्ताहिक बाजार की वजह से यहां जाम की समस्या और बढ़ जाती है. बुधवार के दिन तो यहां जाम की स्थिति और भी भयावह होती है. बता दें कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी हैं, जो दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.

ये भी पढ़ें :Maoists Leaders: भारत ने शीर्ष 5 माओवादी नेताओं के नामों की घोषणा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details