नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इन दिनों पानी और बिजली की समस्या पर राजनीतिक पार्टियां खूब सियासत कर रही हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में फ्री बिजली और फ्री पानी देने के बाद ही सत्ता में आए थे और इसी दो मुद्दे पर बीते 8 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज भी हैं. हालांकि केजरीवाल सरकार के साफ पानी वाले दावों के विपरीत राजधानी के पॉश इलाके में बीते कई दिनों से गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या से लोग बीमार पड़ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बारे में संबिधत विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
लाजपत नगर में आ रहा सप्लाई का गंदा पानी:दरअसल, दिल्ली के पॉश कॉलोनियों में से एक लाजपत नगर ओ ब्लॉक कॉलोनी के घर में आने वाला सप्लाई का पानी काफी गंदा आ रहा है. लोगों का कहना है कि जो सप्लाई का पानी इस कॉलोनी में आता है, उसे पीना तो दूर की बात है. वह किसी काम के लायक ही नहीं है. वहीं इस पानी के इस्तेमाल से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं, जिससे कॉलोनी के लोग अब पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. यह समस्या लोगों को बीते डेढ़ 2 महीने से हो रही है और इसकी कई बार शिकायतें की गई.