दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राह चलती नाबालिग से कर रहे थे छेड़छाड़, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

ग्रेटर नोएडा में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसका एक साथी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

d
d

By

Published : Jan 27, 2023, 5:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. यह राह चलती हुई नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जिस पर उसने विरोध किया और वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के पास एक नाबालिग अपने दोस्त के साथ जा रही थी. तभी दो युवक उसका पीछा करने लगे और उससे छेड़छाड़ करने लगे. इसका विरोध किया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि गौर सिटी मॉल के पास से लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा है, जिसका नाम धर्मेंद्र है. यह मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है और फिलहाल इटेडा में रह रहा था. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था, उसी दौरान इस को पकड़ा गया. जबकि इसका एक साथी मौके से फरार हो गया. फरार हुए आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. इस आरोपी के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:विवेक विहार इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

पार्किंग से वाहन चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार

दादरी थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर नो पार्किंग और सुनसान स्थानों पर खड़ी हुई मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाता था और मिनटों में उन्हें चोरी करके फरार हो जाया करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जो उसने सूरजपुर थाना क्षेत्र से चोरी की थी. अभी इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:दुकानदार पर हथौड़े से वार कर लूटे 16 लाख, पुराने एम्प्लॉई ने रची थी लूट की साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details