नई दिल्ली:ओखला इलाके में सड़कों की हालात बहुत खराब है. यहां कि सड़कों को देखकर ऐसा पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क है.
ओखला: खराब सड़कों से लोग परेशान, रोज होते हैं हादसे! - विधानसभा चुनाव
दिल्ली के ओखला में खराब सड़क को लेकर लोग काफी परेशान हैं. रोज इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. सड़कों की हालत ऐसी है कि पता लगाना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क.
ओखला में खराब सड़क से परेशान लोग
रोज होते हैं सड़क हादसे
कालिंदी कुंज और शाइन बाग रोड से रोजाना हजारों की तादात में वाहनों का निकलना बढ़ना होता है. इसके बावजूद यहां का रास्ता इतना खराब है जिसकी वजह से आए दिन यहां पर लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं.