नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया. रविवार को कलेक्ट्रेट में पेंशनर दिवस में वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंशन धारकों की समस्याओं को सुना गया. इस मौके पर 80 साल पूरे कर चुके 3 वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया गया.
दरअसल, पेंशनर्स की समस्याओ का निस्तारण करने के लिए सूरजपुर जिलाधिकारी कार्यालय में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया. उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया. वहीं, वरिष्ठ पेंशनर रामेश्वर दयाल, धर्मचंद और बीपी अग्रवाल को पुष्पमाला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें :पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जंतर मंतर पर देशभर से जुटे कर्मचारी, NPS को समाप्त करने की मांग
वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता ने पेंशनरों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर्स की समस्याओं का समयबद्धता के आधार पर निस्तारण कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार को पेंशनर्स दिवस में जो भी समस्याएं दर्ज की गई है उनको शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर जल्द अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा.
जिला अस्पताल नोएडा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा कार्ड के प्रभारी राकेश ठाकुर ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कैशलेस चिकित्सा कार्ड के संबंध में पेंशनरों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इस मौके पर वरिष्ठ लेखाकार शरद रस्तोगी, जय भगवान, राजीव त्यागी तथा कोषागार कार्यालय का अन्य स्टाफ और संबंधित विभाग के अधिकारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अंबा प्रकाश शर्मा और जनपद के सम्मानित पेंशनर्स मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा- सेवा भारती के कार्यों ने लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है