नई दिल्ली: पुराने दिनों की तरह दिल्ली के स्टेशनों पर एक बार फिर यात्री कुल्हड़ वाली चाय का आनंद ले सकेंगे. दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत हो चुकी है. जहां ऑनडिमांड यात्रियों को कुल्हड़ वाली चाय उपलब्ध कराई जा रही है.
रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में मिलेगी चाय रेल अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसका विस्तार अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा.
इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत कुल्हड़ वाली चाय
निजामुद्दीन स्टेशन पर इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत कुल्हड़ वाली चाय का इंतजाम किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद प्लास्टिक के विकल्पों पर चर्चा की जा रही है. जिसमें कुल्हड़ और पेपर से बनी चीजों का जिक्र सबसे ज्यादा है.
गौर करने वाली बात है कि बीते दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री सुविधाओं का उद्घाटन करने पहुंची बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी नई दिल्ली जैसे स्टेशन पर कुल्हड़ का प्रावधान करने की बात कही थी.
प्लास्टिक डिस्पोजल करना मुश्किल
दरअसल, स्टेशनों की स्टाल पर चाय, छाछ और लस्सी की खूब बिक्री होती है. इन चीजों के लिए अभी तक प्लास्टिक के कप व बोतल का इस्तेमाल किया जाता है जिसके बाद इन्हें डिस्पोज करना रेलवे के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होता है.
ऐसे में अगर मिट्टी के कुल्हड़ और पेपर कप का इस्तेमाल किया जाए तो प्लास्टिक फ्री अभियान को मुकाम तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. शायद यही कारण है कि रेलवे एक बार फिर इनका इस्तेमाल शुरू करने जा रही है.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
दिल्ली मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि कुल्हड़ के इस्तेमाल से रेलवे के सामने कई चुनौतियां खड़ी होंगी. हालांकि अभी के समय में इनके इस्तेमाल को बहाल करने पर जोर है. इससे न सिर्फ प्लास्टिक से मुक्ति मिलेगी बल्कि उन लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे जो कुल्हड़ बनाते हैं.