नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पाबंदियों को बढ़ाया गया है, जहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कई तरीके की पाबंदियों को भी बढ़ाया गया है. इसमें बसों में 50% क्षमता के साथ यात्रियों को चलने की अनुमति है. वहीं इस नियम की वजह से कई जगह बसों में चलने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बदरपुर बस डिपो से ग्राउंड रिपोर्ट की.
यात्रियों ने बताया कि सरकार ने बसों में यात्रा करने की क्षमता को सीमित कर दिया है, जिसके बाद हमें काफी परेशानी हो रही है. घंटों लाइनों में लगकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. ड्यूटी के लिए देर होती है. वहीं कोरोना की वजह से बसों में कम लोगों को बैठाया जा रहा है, लेकिन लाइनों में एक दूसरे पर लोग चढ़े रहते हैं.