दिल्ली

delhi

बदरपुर बस टर्मिनल में यात्रियों को बसों के लिए करना पड़ रहा है लंबा इंतजार

By

Published : Jan 5, 2022, 3:30 PM IST

यात्रियों ने बताया कि सरकार ने बसों में यात्रा करने की क्षमता को सीमित कर दिया है, जिसके बाद हमें काफी परेशानी हो रही है. घंटों लाइनों में लगकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. ड्यूटी के लिए देर होती है. वहीं कोरोना की वजह से बसों में कम लोगों को बैठाया जा रहा है, लेकिन लाइनों में एक दूसरे पर लोग चढ़े रहते हैं.

यात्रियों को बसों के लिए करना पड़ रहा है लंबा इंतजार
यात्रियों को बसों के लिए करना पड़ रहा है लंबा इंतजार

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पाबंदियों को बढ़ाया गया है, जहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कई तरीके की पाबंदियों को भी बढ़ाया गया है. इसमें बसों में 50% क्षमता के साथ यात्रियों को चलने की अनुमति है. वहीं इस नियम की वजह से कई जगह बसों में चलने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बदरपुर बस डिपो से ग्राउंड रिपोर्ट की.


यात्रियों ने बताया कि सरकार ने बसों में यात्रा करने की क्षमता को सीमित कर दिया है, जिसके बाद हमें काफी परेशानी हो रही है. घंटों लाइनों में लगकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. ड्यूटी के लिए देर होती है. वहीं कोरोना की वजह से बसों में कम लोगों को बैठाया जा रहा है, लेकिन लाइनों में एक दूसरे पर लोग चढ़े रहते हैं.

यात्रियों को बसों के लिए करना पड़ रहा है लंबा इंतजार

ये भी पढ़ें-उत्तम नगर मुठभेड़ पर उठ रहे सवाल, अदालत से मिली आरोपी को जमानत

वहीं बस ड्राइवर ने बताया कि बसों में कम लोगों के बैठाने के नियम की वजह से हमें परेशानी होती है. लोग बहस करते हैं. बसों में हम लोग सरकारी दिशानिर्देशों के तहत ही लोगों को बैठाते हैं. बता दें बदरपुर बस डिपो से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बड़ी संख्या में बसें चलती हैं. वहीं पाबंदियों के बाद यहां पर लोग लाइनों में लगकर बसों में चढ़ते नजर आ रहे हैं.

बदरपुर बस टर्मिनल
बता दें कि कोरोना की वजह से बसों में 50% क्षमता के साथ ही यात्रियों को बैठने की अनुमति है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है और उनको अपनी ड्यूटी पर जाने में देर भी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details