नई दिल्ली:सोमवार को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर बस स्टैंड पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, बसों पर डिस्प्ले नहीं चल रहा था और बसे अपर्याप्त मात्रा में यहां आ रही है. लोगों का कहना है कि उन्हें घंटों यहां स्टैंड पर खड़ा रहना पड़ता है और जो बसे आती भी हैं वे कम लोगों को लेकर कर चले जाती हैं.
यात्रियों ने बदरपुर बस स्टैंड पर किया हंगामा पुलिस ने किया मामला शांत
इस दौरान बस कंडक्टर और ड्राइवरों का कहना था कि हमें 20 लोगों को ही बस में बैठाने के आदेश है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल, मामला शांत हो गया है. लोग वहां से चले गए हैं.
यात्रियों को घंटा रुकना पड़ता
इस दौरान लोगों ने बदरपुर बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि यहां अपर्याप्त मात्रा में बसे चलाई जा रही है, जिसकी वजह से उनको घंटों यहां रुकना पड़ता है. आज सोमवार होने के कारण अधिक लोग पहुंचे थे और लोगों को बसे समय पर नहीं मिली. जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया और कुछ देर तक बसों को रोक दिया, जिसके बाद बदरपुर बॉर्डर पर लंबा जाम देखने को मिला.
20 लोगों को बैठने की अनुमति
आपको बता दें कि बदरपुर बॉर्डर बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में बसे रोज आती-जाती है और यहां पर यात्रियों की संख्या भी अच्छी खासी होती है. लेकिन कोरोना की वजह से एक बस में 20 लोगों को ही बैठाने की अनुमति है. लेकिन यात्रियों के हिसाब से बसें नहीं चलाई जा रही है, जिसकी वजह से यह हंगामा देखने को मिला. बहरहाल मामले को शांत करा दिया गया हैं.