नई दिल्ली:बदरपुर विधानसभा के मीठापुर गांव स्थित भट्टे वाली करीब 10 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है. अब यह जमीन डंपिंग ग्राउंड बन गया है. इस पर बहुत ही सुंदर पार्क का निर्माण किया जाना था, जिसका शिलान्यास 4 साल पहले यानी 12 जनवरी 2018 को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया था. इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी व रामवीर सिंह बिधूड़ी भी उपस्थित थे. पार्क के शिलान्यास के दौरान सभी ने कहा था कि इसके निर्माण से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. उनकी सेहत अच्छी होगी.
नहीं शुरू हुआ पार्क का निर्माण कार्य
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल द्वारा पार्क को लेकर शिलान्यास किए हुए 4 साल बीत गए है, फिर भी इसका निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार खाली पड़ी इस जमीन पर अब कूड़ा फेंका जा रहा है. इससे आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उसे कूड़े से आ रही बदबू से रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.