नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने पेट्रोल पंप के मालिक पर (firing on petrol pump owner) फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के तीन साथियों को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेश सेठी गैंग का सदस्य है.
रोहिणी जिले के डीसीपी गुरु इकबाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात बदमाश द्वारा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर फायरिंग की सूचना बेगमपुर थाने में दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसी कड़ी में बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक को एक करोड़ रुपए की फिरौती देंने की मांग की गई, जिसमे शिकायतकर्ता को गंभीर परिणाम भुगतने की थमकी भी दी गई.
पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ और बेगमपुर थाने की कई टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना का उपयोग करते हुए एक बाइक सवार आकाश उर्फ नरेंद्र को हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जिसे पूछताछ करने पर तीन नाम सामने आए. जो इस अपराध को अंजाम देने की साजिश में शामिल थे.
टीम द्वारा आकाश की निशानदेही पर उनमें से सागर और अभिषेक उर्फ गोलू को उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया. हालांकि तीसरा आरोपी गौरव खन्ना इस मामले में फरार था. पुलिस टीम द्वारा आगे की जांच के दौरान यह पता चला कि उसने आकाश को हथियार प्रदान किया था और वह अपराध का मुख्य साजिशकर्ता भी है. टीम द्वारा टेक्निकल सर्विलेंस और लोकल इनपुट को भी एक्टिव किया गया, जिससे टीम को मुख्य आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना को पुख्ता करने के बाद आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान झाझर का निवासी गौरव उर्फ खन्ना के रूप में हुई.
दिल्ली में बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक पर फायरिंग मांगे एक करोड़ ये भी पढे़ं:दक्षिणी दिल्ली से सेंधमारी में शामिल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 22 मामला सुलझाने का दावा
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी गौरव खन्ना ने पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता और पेट्रोल पंप के मालिक से एक करोड़ की फिरौती मांगने का खुलासा किया. उसने आगे यह भी बताया कि वह नरेश सेठी गैंगस्टर का सहयोगी भी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप