नई दिल्ली: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली में स्थित सरकारी बंगले पर हुए हमले को लेकर एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए मांग की है कि इस मामले की सघन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि हाई सिक्योरिटी जोन में सांसद का घर सुरक्षित रह सके.
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बैरिस्टर ओवैसी साहब के घर पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं. उन्होंने कहा कि यह उन्हीं यूथ का काम है जिनको खास तरीके से खास वर्ग के खिलाफ अराजकता फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. यह कोई पहला हमला नहीं है यह चौथा हमला है. पिछली बार भी धारदार हथियारों से हमला हुआ था. उन्होंने हमला करने के बाद फेसबुक पर लाइव किया था और जब हमने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने हल्की धारा लगाई जिसके वजह से वे अदालत से जल्दी रिहा हो गए.