दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: ऑपरेशन मिलाप के जरिए 3 बिछड़े लोग अपने परिवार से मिले - ऑपरेशन मिलाप से मिले लोग

दिल्ली के दक्षिणी पूर्वी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने साउथ ईस्ट जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 3 लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवाया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऑपरेशन मिलाप के तहत ये काम किया.

operation milap introduced 3 missing people to their family in delhi
तीन लोग ऑपरेशन मिलाप के तहत अपने परिवार से मिले

By

Published : Jul 26, 2020, 9:34 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी पूर्वी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने साउथ ईस्ट जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 3 लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवाया है. इनमें महिला और बच्चे समेत 3 लोग शामिल हैं.

तीन लोग ऑपरेशन मिलाप के तहत अपने परिवार से मिले

इनके संबंध में बदरपुर, जैतपुर और गोविंदपुरी थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऑपरेशन मिलाप के तहत जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 3 लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवा दिया गया हैं.

साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 13 फरवरी 2020 को बदरपुर थाने में सुरेश चंद जोशी ने अपने 16 साल के नाबालिग बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया था कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिक बच्चे को 24 जुलाई को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से सुरक्षित ढूढ़ निकाला और सकुशल उसे परिजन को सौंप दिया गया.

दूसरा मामला गोविंदपुरी इलाके का है. जहां पर 15 जुलाई को गोविंदपुरी थाने में एक 25 साल के युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने उसे हरियाणा के पलवल से 23 जुलाई को ढूढ़ निकाला और सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है.

तीसरा मामला जैतपुर थाने इलाके का है. जहां पर 6 जनवरी 2020 को 27 साल के हिमाचल अपने घर से गायब हो गए थे. इसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. करीब साढ़े 6 महीने के बाद हिमाचल को खड्डा कॉलोनी इलाके से ढूढ़ कर उनके परिजनों से मिलवा दिया गया.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ऑपरेशन मिलाप के तहत अपने घर से बिछड़े लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवाती है. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले की पुलिस टीम ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 3 लापाता लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details