दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार के रतिया मार्ग की खुली नालियां दे रहीं हादसों को दावत - संगम विहार के रतिया मार्ग

संगम विहार के मुख्य सड़क रतिया मार्ग के किनारे नालियों के ढक्कन खुले पड़े हैं. ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Open lid
खुले ढक्कन

By

Published : Apr 8, 2021, 3:16 AM IST

नई दिल्ली: संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के रतिया मार्ग के किनारे बने नालियों के ढक्कन खुले पड़े हैं. ऐसे में यह खुली नालियां हादसे को दावत दे रही हैं. बता दें कि रतिया मार्ग संगम विहार के बड़ी आबादी को मुख्य सड़क बदरपुर-महरौली से जोड़ता है.

खुली नालियां

रोजाना गुजरते हैं हजारों लोग
संगम विहार विधानसभा क्षेत्र का रतिया मार्ग प्रमुख सड़क है. यहां के हजारों लोगों के आवागमन का साधन है. यह सड़क बीते लंबे समय से जर्जर अवस्था में है. इसको सही करने का वादा चुनाव के दौरान किया गया था, लेकिन अभी तक इसका पूर्ण रूप से निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं, सड़क के किनारे नालियों के ढक्कन खुले पड़े हैं, जिसमें लोगों के गिरने का खतरा बना हुआ है. खुले हुई नालियां हादसे को दावत दे रही हैं.


ये भी पढ़ेंःIIT दिल्लीः वैज्ञानिकों बनाया एक घंटे में डेंगू की पुष्टि करने वाला डिवाइस

बता दें संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से बीते चुनाव से आम आदमी पार्टी के विधायक चुनाव जीत रहे हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी द्वारा वादा किया गया था कि सड़कों और नालियों का निर्माण होगा, लेकिन अभी भी यहां की सड़कें और नालियां जर्जर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details