नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पारिवारिक क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने घर में रखे हुए गैस सिलेंडर का पाइप निकाल कर आग लगा दी है. इस घटना में परिवार के 7 सदस्य और 3 पड़ोसी झुलस गए, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घटना में आग लगाने वाला व्यक्ति भी घायल हुआ है.
दरअसल मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के तिलकराम नगर कॉलोनी का है. यहां गुरुवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि एक घर में सिलेंडर फट गया है जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पुलिस को पता चला कि घर में सिलेंडर नहीं फटा था बल्कि उसमें से गैस लीक कर आग लगाई गई थी. आग लगाने वाला व्यक्ति घर में ही रहने वाला सुरेश था. घटना के समय घर में 7 लोग मौजूद थे जो आग की चपेट में आ गए. घटना में 3 पड़ोसी भी मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है.