दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या, निदान के लिए एक साल और करना पड़ेगा इंतजार - पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य

दिल्ली के पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बदरपुर-महरौली सड़क पर यातायात बाधित हो जाता है. लेकिन इस बार भी इसका समाधान नहीं निकल पाया है. विधायक सहीराम पहलवान का कहना है कि इस कार्य का टेंडर हो चुका है लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन की वजह से कार्य पूरा नहीं किया जा सका है.

Waterlogging problem in bridge Prahladpur railway underpass
पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या,

By

Published : Jul 19, 2021, 4:26 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं. जिसके चलते दिल्ली की प्रमुख सड़कों में से एक बदरपुर महरौली सड़क की यातायात बाधित होती है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पक्ष-विपक्ष दोनों से बात की और इस स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की.

पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या

दिल्ली का पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां से बीजेपी के विधायक प्रत्याशी रहे विक्रम बिधूरी ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से है. यहां हल्की बारिश के बाद ही जलभराव हो जाता है. जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं और बदरपुर महरौली मुख्य सड़क की यातायात बाधित हो जाती है.

पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में जलभराव

यह सड़क दिल्ली के दो मुख्य सड़कों को जोड़ता है. पहला मथुरा रोड और दूसरा जयपुर हाईवे. उन्होंने स्थानीय विधायक और केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते 6 साल से दिल्ली में केजरीवाल सरकार है लेकिन उन्होंने इसका समाधान नहीं किया है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

वहीं स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान का कहना है कि इस कार्य का टेंडर हो चुका है लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन की वजह से कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. इस वजह से यह समस्या अभी लोगों के सामने है लेकिन इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद अगले साल से लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details