नई दिल्ली:दिल्ली के पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं. जिसके चलते दिल्ली की प्रमुख सड़कों में से एक बदरपुर महरौली सड़क की यातायात बाधित होती है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पक्ष-विपक्ष दोनों से बात की और इस स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की.
दिल्ली का पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां से बीजेपी के विधायक प्रत्याशी रहे विक्रम बिधूरी ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से है. यहां हल्की बारिश के बाद ही जलभराव हो जाता है. जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं और बदरपुर महरौली मुख्य सड़क की यातायात बाधित हो जाती है.