दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओखला : स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद - दिल्ली में स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण पूर्व जिला के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित कुमार के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के भांगर मोहल्ला तुगलकाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.

One accused arrested in snatching case in Delhi, mobile phone recovered
स्नैचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2021, 11:56 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता ने एक ऑनलाइन ई-एफआईआर थाना ओखला औद्योगिक क्षेत्र में दर्ज की. जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह ईएसआई डिस्पेंसरी गेट पर अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. इसी बीच, एक अज्ञात लड़का वहां आया और मोबाइल फोन छीन लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी .अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी बिजेंदर सिंह ने एसएचओ संतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया

ये भी पढ़ें:-रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत

जांच के दौरान, टीम ने मोबाइल फोन को निगरानी में रखा और एक आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान अंकित के रूप में की गई. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी आजीविका के लिए कोई काम नहीं है. जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने चोरी और स्नैचिंग शुरू कर दी.उसने मोबाइल फोन छीन लिया और उसे बेचने की कोशिश की, लेकिन बेच नहीं सका.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details