नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की फतेहपुर बेरी थाना की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अमरीक सिंह उर्फ अजय उर्फ बंटी के रूप में की गई है.दरअसल फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर बेरी थाना के पुलिसकर्मी गादीपुर चेक पोस्ट पर पिकेट ड्यूटी के लिए तैनात थे. तभी एक व्यक्ति एक कार से संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार चालक को रोका, लेकिन कार चालक पुलिस को देखते ही भागने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार की जांच करने पर बीयर की 108 बोतल, 552 क्वार्टर शराब बरामद की गई है. साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाले कार को भी दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है.