नई दिल्ली:दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसएचओ संतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ नाइट पिकेट ड्यूटी कर रहा था. लगभग 01:20 बजे, एक गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की एक्सेंट कार गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन को कालकाजी मंदिर की ओर पार करेगी, जो अवैध शराब ले जा रहा है. कुछ समय बाद, एक एक्सेंट कार को आते देखा गया. इसे रोक कर जांच की गई. कार में जांच करने पर कुल 10 कार्टून में 500 क्वार्टर अवैध बरामद की गई.
शराब खरीदकर जल विहार और नोएडा बेचता था
पूछताछ पर आरोपी की पहचान सुमित चिकारा के रूप में की गई. पूछताछ पर उसने खुलासा किया कि वह हरियाणा से शराब खरीदकर जल विहार और नोएडा के साथ ही अन्य स्थानों पर बेचता था.