दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 28, 2020, 6:37 PM IST

ETV Bharat / state

ओखला पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा, चोरी और स्नैचिंग के 20 मामलों का खुलासा

ओखला पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ा है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी के 20 मामले सुलझाए हैं.

Okhla police caught crook
ओखला पुलिस बदमाश पकड़ा

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को पकड़ा है. इनकी पास से पुलिस ने 13 स्नैच मोबाइल, एक चाकू और वारदात में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है. इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी के 20 मामले सुलझाए हैं. आरोपियों की पहचान सूरज और अमित के रूप में हुई है.

ओखला पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि एसएचओ ओखला संतान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी, इसी दौरान रात तकरीबन 11 बजे दो युवक मोटर साइकिल से संदिग्ध दिखे, जिसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ा, लेकिन पीछे बैठा युवक भागने में कामयाब रहा.

मोटरसाइकिल चालक की पहचान सूरज के रूप में हुई और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक चाकू बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को रकड़ा गया. वहीं पूछताछ में उसके साथी की पहचान अमित के रूप में हुई.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने उसके अन्य साथी अमित को भी पकड़ लिया. आरोपी सूरज नवजीवन कैंप गोविंदपुरी का रहने वाला है. वह एक रेस्टोरेंट में काम करता था. लेकिन लॉक डाउन की वजह से वह बेरोजगार था.

दूसरा आरोपी अमित भी नवजीवन कैंप गोविंदपुरी का रहने वाला है और वह आठवीं क्लास तक पढ़ा है और फिलहाल में वह बेरोजगार था. इसके ऊपर पहले से एक मामला दर्ज पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details