नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है. इसके कब्जे से पुलिस ने 320 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. वहीं एक बाइक को भी सीज किया गया हैं.
ओखला: पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, 320 क्वार्टर अवैध शराब और बाइक बरामद - दिल्ली क्राइम न्यूज
दिल्ली की ओखला थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 320 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई और एक बाइक भी जब्त की गई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही एक मामला दर्ज है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि ओखला थाने की पुलिस टीम ने 30 अगस्त को शाम तकरीबन 4:30 बजे पिकेट ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसकी पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई और उसके पास से 320 क्वार्टर शराब बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
वारदात में इस्तेमाल बाइक को जब्त किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से शराब खरीद कर दिल्ली ला रहा था. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से एक मामला दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.