दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली के वार्डों में किया गया पोषण अभियान कैंप का आयोजन

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतगर्त दक्षिणी दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर पोषण अभियान कैंप का आयोजन किया गया. इसका आयोजन दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. इस कार्यक्रम में 0-6 वर्ष आयु तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई और अस्वस्थ बच्चों की माताओं को पोषक आहार के पैकेट बांटे गए.

f
f

By

Published : Jan 14, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के वार्डों में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतगर्त पोषण अभियान कैंप का आयोजन किया गया. यहां 0-6 वर्ष आयु तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के पश्चात स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और अस्वस्थ बच्चों की माताओं को पोषक आहार के पैकेट वितरित किए. इसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में इस तरीके कैंप लगाए जाएंगे.

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने छत्तरपुर व मदनगीर वार्ड कायर्क्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह आयोजन किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, गभर्वती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं का पोषण सुनिश्चित कर उन्हें पोषक आहार वितरित करना है, जिससे कि भारत कुपोषण मुक्त बन सके.

ये भी पढ़ें:AIIMS के बाहर जरूरतमंदों को बांटे गए भोजन और कपड़े

बिधूड़ी ने आगे बताया कि दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक वार्ड अनुसार पोषण अभियान कायर्क्रम आयोजित किए जाएंगे. इस पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत कैंप का आयोजन दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जाएगा. पोषक आहार को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि लोग अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. बच्चे स्वस्थ होंगे तो बड़े होकर भी स्वस्थ रहेंगे, इस तरीके से भारत स्वस्थ बनेगा. इस अवसर पर भाजपा नेता रणवीर तंवर, पवन राठी, चन्द्रपाल बैरवा, रामनिवास भड़ाना एवं नीतू पुरी सहित कई अन्य भाजपा नेता कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें:Nursery Admission: निजी स्कूलों को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 25 फीसदी सीटें रिजर्व रखनी होंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details