नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के वार्डों में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतगर्त पोषण अभियान कैंप का आयोजन किया गया. यहां 0-6 वर्ष आयु तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के पश्चात स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और अस्वस्थ बच्चों की माताओं को पोषक आहार के पैकेट वितरित किए. इसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में इस तरीके कैंप लगाए जाएंगे.
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने छत्तरपुर व मदनगीर वार्ड कायर्क्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह आयोजन किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, गभर्वती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं का पोषण सुनिश्चित कर उन्हें पोषक आहार वितरित करना है, जिससे कि भारत कुपोषण मुक्त बन सके.
ये भी पढ़ें:AIIMS के बाहर जरूरतमंदों को बांटे गए भोजन और कपड़े