दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिछले तीन साल से बंद है बदरपुर का NTPC प्लांट, खाली पड़ी जमीन पर जनहित के काम की मांग - राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड

तीन साल पहले दिल्ली की आबोहवा सुधारने की मकसद से दिल्ली सरकार ने बदरपुर स्थित एनटीपीसी के प्लांट को बंद कर दिया था. अब प्लांट की खाली पड़ी जमीन को जनहित में इस्तेमाल करने की मांग हो रही है. पढ़िये पूरी ख़बर...

NTPC
NTPC

By

Published : Sep 15, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर में स्थित एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation) के प्लांट को बंद हुए करीब 3 साल बीत गए हैं. जिसके बाद से एनटीपीसी के जमीन खाली पड़ी है. जिसे में जनहित में इस्तेमाल करने की मांग उठ रही है, जिसे लेकर यहां बीते दिनों लोगों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया.

बता दें कि 2018 में प्रदूषण के चलते बदरपुर एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation)के प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया और तब से प्लांट बंद है. इसके लिए एक्वायर की गई जमीन अब खाली पड़ी है जिसके जनहित में इस्तेमाल की मांग उठ रही है.

NTPC का प्लांट 3 साल से है बंद.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल भी पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रहेगी रोक

दिल्ली के बदरपुर में स्थित है एनटीपीसी के प्लांट क्षेत्र में पहले हमेशा लोगों की आवाजाही रहती थी लेकिन 2018 में प्लांट के बंद होने के बाद से यहां चहल-पहल कम हो गई है. 2018 में दिल्ली में प्रदूषण संकट के मद्देनजर इस प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया, तब से प्लांट बंद है और तब से यहां पर सन्नाटा रहता है. इसके लिए एक्वायर की गई जमीन अब खाली पड़ी है. हालांकि एनटीपीसी के ही एक बड़े भू-भाग पर देश का सबसे बड़ा इको पार्क बनाया जा रहा है. वहीं एनटीपीसी की खाली पड़ी जमीनों पर अब स्थानीय लोग जनहित की चीजें बनाने की भी मांग कर रहे हैं. इसको लेकर बीते दिनों प्रदर्शन देखने को मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details