नई दिल्ली/नोएडा:नेशनल कैपिटल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के स्थापना दिवस पर दादरी प्लांट कें प्रशासनिक भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. (NTPC celebrates its foundation day) समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएस राव ने किया और मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने एनटीपीसी प्लांट में ध्वज फहराया. डीएवी स्कूल के बच्चों के साथ कर्मचारियों ने कार्यक्रम किया.
स्थापना दिवस समारोह में बीएस राव ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी के बहुमूल्य योगदान का उल्लेख करते हुए एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने एनटीपीसी दादरी में चल रही नई पहल जैसे एफजीडी, सहित विद्युत उत्पादन के बारे में बताया. दादरी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा के बारे में बताते हुए कहा कि एनटीपीसी दादरी ने 30 हजार पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के पौधरोपण जन आंदोलन स्कीम के अंतर्गत मियावकी तकनीक के माध्यम से 10 हजार पौधरोपण किया है.
एनटीपीसी दादरी ने इस वित्त वर्ष में निकलने वाली रख फलाई एश का पूर्ण रूप से उपयोग किया है एवं जीरो लिकुइड डिस्चार्ज स्कीम को लागू किया है. इसके अंतर्गत प्लांट परिसर से बाहर बेकार पानी नहीं छोड़ा जाता है और उसका उपयोग प्लांट परिसर में किया जाता है. कार्पोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों का उल्लेख करते हुए बीएस राव ने कहा कि एनटीपीसी दादरी निकटवारती लोगों के साथ भावनात्मक लगाव को प्राथमिकता देते हुए गावों के समग्र विकास के लिए काम कर रहा है.
पिछले दिनों में समीपवर्ती ग्राम सीधीपुर एवं ततारपुर में हेपिटाइटस मेडिकल शिविर का आयोजन किया, जिसमें 250 लोगों ने भाग लिया. अपने कारपोेरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी ने 5 गावों में ओपेन जिम की व्यवस्था की. एनटीपीसी दादरी ने मिहिर भोज पीजी कॉलेज में पब्लिक लाइब्ररी का निर्माण कारपोेरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कर रहे हैं.