नई दिल्ली:एक तरफ लोग कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. इसके चलते जनता दोहरी मार झेल रही है. अब जब अनलॉक वन में लोग घरों से बाहर निकल रहे थे. तो सरकार आए दिन पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाने में लगी हुई है. ऐसे में लोगों के ऊपर काफी बोझ पड़ रहा है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर NSUI का प्रदर्शन छात्रों ने की सरकार से ये मांग
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आज राजधानी दिल्ली में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के छात्रों ने यूथ कॉग्रेस के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार इन दामों को कम करें. उनका कहना है कि पहले ही लोगों के सामने लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी सामने आ गई है और अब मोदी सरकार ऐसा कर इन लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही है.
सरकार अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है पर इस तरह जनता पिसती नजर आ रही है. कोरोना और महंगाई के बीच इसी को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया.