दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिजली चोरी को लेकर गांवों में छापेमारी, एनपीसीएल ने आधे दर्जन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा - बिजली चोरी को लेकर गांवों में छापेमारी

एनपीसीएल ने नोएडा के आस-पास के गांवों में छापेमारी की. ये छापेमारी बिजली चोरी की शिकायतों को लेकर हुई थी. एनपीसीएन ने आधे दर्जन गांवों में छापेमारी कर कई लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया. एनपीसीएल की तीन टीम गांवों में छापेमारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने नोएडा के कई इलाकों में अवैद्य बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ केस दर्ज कराया है. कंपनी ने कई जगहों पर छापेमारी की है. एनपीसीएल की तरफ से एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले सामने आए जिन पर 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल के द्वारा बिजली की सप्लाई की जाती है.

टीम गठित कर हुई छापेमारी

एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि ऑफिस में बिजली चोरी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. सूचना के बाद विभाग ने तीन टीमें गठित की. तीनों टीमों ने शुक्रवार और शनिवार को आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी करने के काफी मामले सामने आए, जिसे लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों ने संबंधित थानों में मामला दर्ज कराया.

शुक्रवार और शनिवार को विभाग की तीन टीमों ने कासना सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान घोड़ी बछेड़ा गांव में ललित रावल व डूंगर सिंह के यहां चोरी से आटा चक्की चलने का खुलासा हुआ. गांव के नागेंद्र और हरीश रावत के यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई. मनोज झा ने बताया कि कासना, ऐच्छर और बरसात गांव में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान इन तीनों गांवों से 15 लोग बिजली की चोरी करते हुए पाए गए. सिरसा गांव में राजवीर सिंह और तेजपाल भी बिजली चोरी करते पाए गए. इन सबके खिलाफ संबंधित थाने में विभाग की तरफ से शिकायत दी गई है.

ये भी पढ़ें:Noida: बंद फैक्ट्री में चौकीदार ने पत्नी संग की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक बिजली चोरी के मामले ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाते हैं. चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए विभाग ने तीन टीमों का गठन किया है. ये टीमें लगातार कई महीनों से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. अधिकारियों ने बताया कि इन टीमों के द्वारा ग्रेटर नोएडा के गांवों में पिछले 3 महीने में बिजली चोरी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ संबंधित थानों में शिकायत की गई है. पिछले 3 महीनों में 2762 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं. इन लोगों पर 16.89 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोगों को विदेश भेजने के मामले में एजेंट सहित दो लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details