नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने नोएडा के कई इलाकों में अवैद्य बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ केस दर्ज कराया है. कंपनी ने कई जगहों पर छापेमारी की है. एनपीसीएल की तरफ से एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले सामने आए जिन पर 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल के द्वारा बिजली की सप्लाई की जाती है.
टीम गठित कर हुई छापेमारी
एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि ऑफिस में बिजली चोरी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. सूचना के बाद विभाग ने तीन टीमें गठित की. तीनों टीमों ने शुक्रवार और शनिवार को आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी करने के काफी मामले सामने आए, जिसे लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों ने संबंधित थानों में मामला दर्ज कराया.
शुक्रवार और शनिवार को विभाग की तीन टीमों ने कासना सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान घोड़ी बछेड़ा गांव में ललित रावल व डूंगर सिंह के यहां चोरी से आटा चक्की चलने का खुलासा हुआ. गांव के नागेंद्र और हरीश रावत के यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई. मनोज झा ने बताया कि कासना, ऐच्छर और बरसात गांव में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान इन तीनों गांवों से 15 लोग बिजली की चोरी करते हुए पाए गए. सिरसा गांव में राजवीर सिंह और तेजपाल भी बिजली चोरी करते पाए गए. इन सबके खिलाफ संबंधित थाने में विभाग की तरफ से शिकायत दी गई है.