नई दिल्लीः दिल्ली में बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई काफी सुर्खियों में रही थी. बीते फरवरी माह में महरौली इलाके में लगातार कई दिनों तक डीडीए ने अवैध अतिक्रमण को हटाया था. वहीं, बीते दिनों दिल्ली के कई इलाकों में भी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया था. इसी कड़ी में अब दिल्ली के बदरपुर स्थित सुभाष कैंप के झुग्गियों को हटाने को लेकर नोटिस चस्पा किया गया है. इसके बाद रहने रहने वाले लोग हैरान और परेशान हैं.
दिल्ली के बदरपुर स्थित सुभाष कैंप के झुग्गी पर चस्पा किए गए नोटिस पर लिखा गया है कि यह भूमि डीडीए की है. इसको खाली कर दें. इसे डिमोलिश कर दिया जाएगा. इस नोटिस के बाद से स्थानीय लोगों में हैरानी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम यहां पिछले 30 से 40 साल से रहते आ रहे हैं. हमारे पास तमाम सरकारी दस्तावेज हैं. हमारे पास राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली का कनेक्शन जैसे सारे दस्तावेज है. इसके बावजूद इसे ध्वस्त करने का नोटिस दिया गया है.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चुनाव से पहले सरकार ने कहा था, जहां झुग्गी वहां मकान. तो अब हमें बिना मकान दिए हमारी झुग्गियों को क्यों तोड़ने की बात की जा रही है. अगर हमारे झुग्गियों को तोड़ा जाएगा तो हम लोग कहां जाएंगे? हमें रहने के लिए पहले कोई जगह दे दिया जाए और फिर हमारी झुगियों को तोड़ा जाए. अभी हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे.