दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी 10 लाख की शराब, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 167 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. यह शराब पंजाब से तस्करी कर बिहार जा रही थी, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 10:50 PM IST

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ट्रक में 167 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जो पंजाब से तस्करी कर बिहार जा रही थी. शराब की कीमत लगभग 10 लाख रूपए बताई जा रही है.

दरअसल, जब से बिहार में शराब बंदी हुई है तब से अन्य राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी बढ़ गई है. लगातार पंजाब व अरुणाचल प्रदेश से बिहार में भारी मात्रा में तस्करी की जाती है. यह तस्कर भी पंजाब से बिहार में तस्करी के लिए शराब लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस को सूचना मिल गई. सूचना के बाद पुलिस ने सफीपुर कट के पास से अवैध शराब की बोतलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले जुनेद को सफीपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया है. जुनेद हरियाणा के जिला पलवल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक ट्रक में भरी हुई 1500 बोतल (125 पेटी) बरामद की है. इस शराब की कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पार्षद पद के प्रत्याशी के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इसके गिरोह की भी तलाश कर रही है, जिसकी निशानदेही पर यह शराब लेकर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि पंजाब से यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली: स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 2000 क्वॉर्टर शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details