नई दिल्ली/नोएडा: नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान झटटा गांव के पास से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल का इंजन, 3 मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाबियां और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं. यह लोग गौतम बुध नगर से बाइकों को चोरी करते थे और मैनपुरी में जाकर सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे.
एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मैनपुरी निवासी अजब सिंह और रवि कुमार के रूप में हुई है. यह दोनों शातिर किस्म के चोर हैं जो यहां से बाइकों को चोरी करते थे. चोरी करने के बाद बाइकों को एक स्थान पर इकट्ठा करते थे और फिर अन्य साधनों से बाइकों को लेकर मैनपुरी चले जाते थे. जहां पर जाकर स्थानीय लोगों को कम कीमत में बाइकों को बेच दिया करते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी रवि कुमार बाइको को चोरी करता था और अजब सिंह मैनपुरी में बेचने का काम करता था. इन बाइकों को बेचने के बाद जो रकम इकट्ठा होती थी उसको दोनों आपस में बांट लेते थे.