दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा से बाइक चुराकर मैनपुरी में बेचने वाले गिरफ्तार, दस मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोचा है. ये दोनों नोएडा से बाइक चुरा कर मैनपुरी में सस्ते दामों पर बेच देते थे. पुलिस ने इनके पास से 10 बाइक बरामद की हैं.

Etv Bharatf
Etv Bharatf

By

Published : Feb 11, 2023, 7:08 PM IST

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह

नई दिल्ली/नोएडा: नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान झटटा गांव के पास से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल का इंजन, 3 मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाबियां और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं. यह लोग गौतम बुध नगर से बाइकों को चोरी करते थे और मैनपुरी में जाकर सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे.

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मैनपुरी निवासी अजब सिंह और रवि कुमार के रूप में हुई है. यह दोनों शातिर किस्म के चोर हैं जो यहां से बाइकों को चोरी करते थे. चोरी करने के बाद बाइकों को एक स्थान पर इकट्ठा करते थे और फिर अन्य साधनों से बाइकों को लेकर मैनपुरी चले जाते थे. जहां पर जाकर स्थानीय लोगों को कम कीमत में बाइकों को बेच दिया करते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी रवि कुमार बाइको को चोरी करता था और अजब सिंह मैनपुरी में बेचने का काम करता था. इन बाइकों को बेचने के बाद जो रकम इकट्ठा होती थी उसको दोनों आपस में बांट लेते थे.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में चोरी और मोबाइल छीनने वाले दंपति चढ़ें पुलिस के हत्थे, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार पर दिल्ली और नोएडा में लगभग 9 मामले दर्ज हैं. वही अजब सिंह पर मैनपुरी व गौतम बुध नगर में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. कमिश्नरेट गौतम बुध नगर ने आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए दस हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें:सिविल लाइंस में पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक कुकर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details