नई दिल्ली/नोएडा: अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों को बीरमपुर बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने मृतक का फोन व आला कत्ल लकड़ी का ठंडा भी बरामद कर लिया है. दरअसल, आरोपी मुस्लिम के रबूपुरा निवासी मृतक अफलातून की पत्नी से अवैध संबंध थे. उसी के चलते अफलातून को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. जिसके बाद वह मृतक अफलातून को शराब पिलाने के बहाने बिरामपुर के जंगल में ले गए और उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में सर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जंगल में पड़ी सरसों की टूटी में छिपा दिया और दोनों मौके से फरार हो गए.
9 मई को रबूपुरा थाने पर मृतक अफलातून के भाई ने आरोपी मुस्लिम व आकिब पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की. उसने बताया कि दोनों आरोपी उसके भाई को अपने साथ लेकर गए थे, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में 3 टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. इसके साथ ही बीट पुलिसिंग में लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए, जिसके बाद रबूपुरा पुलिस ने शनिवार जेवर थाने के नगला जहानु निवासी मुस्लिम व आकिब को बीरमपुर बिजली घर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें:नोएडा में 20 साल से लूटपाट करने वाले शातिर स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार