नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में मेट्रो लाइन की केबल काटने वाले तीन शातिर चोरों को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी संख्या में चोरी करने वाले औजार, मोबाइल फोन और स्विफ्ट कार बरामद किए हैं. यह मेट्रो की केबल काट कर उसे कबाड़ी को बेच दिया करते थे. पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को सफीपुर कट से झाड़ियों के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
गिरफ्तार तीनों शातिर चोरों की पहचान महेश कुमार, राहुल और गौरव कुमार के रूप में हुई है. महेश कुमार दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि राहुल उत्तर प्रदेश के मथुरा और गौरव कुमार अलीगढ़ का रहने वाला है.
वहीं इस मामले में नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि मेट्रो लाइन से केवल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. यह लोग दिल्ली और एनसीआर में मेट्रो के केबिल को चोरी करते थे और फिर कबाड़ी को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. इस गिरोह के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे पहले भी पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं इस गिरोह के दो शातिर आरोपी अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
मेट्रो के केबल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही उनके पास से पुलिस ने दो आरी, 12 आरी लोहे के ब्लेड, 2 जोड़ी इलेक्ट्रिक गलब्स, 19 मीटर 38 इंच लाल रंग की प्लास्टिक की रस्सी, एक लोहे का 3 मीटर 19 इंच 3 कोर डीसीएस पावर केबल, 4 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार सहित अन्य चोरी में प्रयोग किए जाने वाला समान पुलिस ने बरामद की है.
ये भी पढ़ें: कारोबारी से 32 लाख की डकैती का खुलासा, शाहदरा पुलिस ने 5 डकैतों को किया गिरफ्तार