नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की कासना थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 चोरी के मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
दरअसल, कासना थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने की कई घटनाएं सामने आई थी. शनिवार को भी इस संबंध में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने चार शातिर चोरों को चैकिंग के दौरान सिरसा गोल चक्कर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इन चार शातिर चोरों में जिला बुलंदशहर के थाना ककोड़ निवासी रोहित, थाना कासना निवासी कुणाल, सिरसा गांव निवासी रोहित और कस्बा कासना निवासी अरविंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि कासना कस्बे से बीते दिनों कई मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आई, जिसके बाद पुलिस इस गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.
नोएडा के दो अलग-अलग इलाकों में बदमाशों ने किया हाथ साफ़