एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह नई दिल्ली/नोएडा:नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग के पांच शातिर चोरों को एक्सपोमार्ट गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. शातिर चोरो के पास से चोरी की 15 मोटरसाइकिल और एक मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया गया है. पुलिस इनके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
दरअसल, नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को वाहन चोर गैंग के पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह ग्रेटर नोएडा से बाइक चोरी करने के बाद उन्हें काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग करके बेच देते थे. इन्होने गैंग बनाकर दिल्ली, एनसीआर और गौतम बुध नगर सहित कई जनपदों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार, पांच स्कूटी और एक बाइक बरामद
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अलीगढ़ निवासी नीरज कुमार, विकास, चंचल, भूपेंद्र सिंह उर्फ भीम और विनोद मिस्त्री शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में विनोद मिस्त्री बाइक के इंजन को काटकर अलग कर देता था. वहीं भूपेंद्र सिंह उर्फ भीम बर्फ की फैक्ट्री चलाता है. वह अपनी बर्फ बेचने वाले वाहनों में बाइक के इंजन का प्रयोग करता था. बचे हुए गिरोह के 3 सदस्य अलग-अलग स्थानों से बाइक को चोरी करते थे. इस गिरोह ने गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतम बुध नगर सहित एनसीआर के अन्य जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर करते थे वाहन चोरी