नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीजी व हॉस्टलो से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है, ताकि इस गिरोह के बाकी बचे सदस्यों को भी सलाखों के पीछे डाला जा सके.
ग्रेनो पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश: दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में बीते कई दिनों से पीजी व हॉस्टलो से मोबाइल और लैपटॉप चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. कई घटनाएं होने के बाद पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी. बहरहाल, पुलिस ने रयान गोल चक्कर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जनपद मेरठ के खुशहाल नगर निवासी सिराज, जिला बिजनौर थाना किरतपुर क्षेत्र निवासी वजाहत और साहब आलम सहित उत्तराखंड के रुड़की गंग नहर क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राहिल के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने चोरी के 23 लैपटॉप, 13 लैपटॉप की बॉडी, 11 कीबोर्ड, 2 डिस्प्ले, 8 चार्जर और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.