दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोशनी से सराबोर हुआ पूरा नोएडा, देखें वीडियो - Noida Authority decorated Noida with lights

प्रकाश के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. पूरा शहर रोशनी से जगमगाता नजर आया. यह लाइटिंग नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई है.

रोशनी से सराबोर हुआ पूरा नोएडा
रोशनी से सराबोर हुआ पूरा नोएडा

By

Published : Oct 24, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 8:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:प्रकाश के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी में जगमगाता नजर आया. यह लाइटिंग नोएडा प्राधिकरण के द्वारा की गई है. इस लाइटिंग में नोएडा कंट्रोल रूम का प्रवेश द्वार, सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय, सेक्टर 18 का अंडरपास और सेक्टर 31-25 चौराहे के ऊपर एलिवेटेड रोड का हिस्सा, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 82 फ्लाईओवर तिरंगे के रंग के साथ साथ की रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा रहा है. इसके अलावा नोएडा शहर की कई बहुमंजिली इमारत पर रोशनी की गई है, जो सभी को आकर्षित कर रही है.

रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी में जगमगा रहे नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर की छटा देखते ही बनती है. सभी जगहों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. सभी चौराहों पर फाउंटेन चालू कराए गए हैं, जिससे इन चौराहों की खूबसूरती बहुत बढ़ गई है. इन चौराहों पर गुजरने वालों को बहुत सुखद अनुभूति हो रही है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिवाली के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर, सभी चौराहों, पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों को लाइटों से सजाने के निर्देश दिए थे.

रोशनी से सराबोर हुआ पूरा नोएडा

परियोजना विभाग के विद्युत-अभियांत्रिकी सेल व उद्यान विभाग ने मिलकर पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया है. इसके लिये सड़कों पर लगे बिजली खम्भों पर 475 तिरंगा लाइट लगाई गई है. इसके अलावा बिजली खम्भों पर कुल 1150 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया है. ये लाइट सेक्टर-105, 93बी. 82, 92, ग्राम ककराला, सलारपुर, शहदरा एवं याकूबपुर में कुल 83 के अलावा एलईडी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. सेक्टर-5, 9, 20, 22 एवं 55 में कुल 115 नग अतिरिक्त एलईडी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. सेक्टर-115 से 116 ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-71, 72 अण्डरपास एवं सैक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन तक कुल 349 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. सेक्टर-130, 127, 94, 128, 150, 132, डीएनडी फ्लाईओवर एवं ग्राम बख्तावरपुर कुल 603 अतिरिक्त एलईडी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी.

ये भी पढ़ें: Diwali Puja 2022: पंडित जी नहीं है उपलब्ध तो ऐसे करें दिवाली पर लक्ष्‍मी-गणेश की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और मंत्र

रंग-बिरंगी लाइटों से सजे ग्रेटर नोएडा के गोलचक्करों की छंटा देखते ही बनती है. परी चौक पर रंगीन लाइटों के बीच निकलते फव्वारों से चौराहे की खूबसूरती दोगुनी हो गई है. घंटाघर, चार मूर्ति गोल चक्कर, एक मूर्ति गोल चक्कर समेत सभी प्रमुख चौराहों को भी रंगीन लाइटों से सजाया गया है. शहर भर में लगे सभी फाउंटेन को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है. कई निजी संस्थानों के सहयोग से भी ग्रेटर नोएडा के गोलचक्करों को लाइटों से सजाया गया है. गोलचक्करों के साथ ही उनके चारों कोनों पर लगे पोल भी लाइटों से सजाए गए हैं. पार्कों व ग्रीन बेल्ट में भी रोशनी के खास इंतजाम किए गए हैं. सीईओ ने सभी शैक्षणिक संस्थानों, उद्योगों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को लाइटों से सजाने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें:15.76 लाख दीपों से जगमगाई अयोध्या, आतिशबाजी से आसमान सतरंगी, देखिए Video

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी टीम से अंधेरा होने के बाद लाइटों से सजाए गए सभी स्थलों का जायजा लेने के निर्देश दिए थे. इसके चलते दो टीमें वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह व उत्सव कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर का जायजा ले रहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 24, 2022, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details