नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के मामले भले ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हो लेकिन इससे ट्रैफिक पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. दिल्ली में कोरोना संकट के बीच लोग आवाजाही करते नजर आ रहे हैं.
ट्रैफिक में कमी नहीं
नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के मामले भले ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हो लेकिन इससे ट्रैफिक पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. दिल्ली में कोरोना संकट के बीच लोग आवाजाही करते नजर आ रहे हैं.
ट्रैफिक में कमी नहीं
अनलॉक वन के दौरान मिली रियायतों के बाद दिल्ली में लोग आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा रिंग रोड पर भी लोग आवाजाही कर रहे हैं. गाड़ियां फर्राटे भरते हुए जिस तेजी से निकल रही है उसे देखकर कहा ही नहीं जा सकता है कि दिल्ली वाले कोरोना से डर भी रहे हैं. दिल्ली में अनलॉक वन के दौरान जान भी और जहान भी के तहत कई रियायतें दी गई हैं.
दरअसल सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोरोना संकट के बीच कई रियायतें दी गई हैं. जिसके बाद लोग अपने घरों से अपने काम पर निकल रहे हैं. वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकारी तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना मरीजों के लिए अधिक बेड बनाने के लिए अस्पतालों के साथ होटलों को भी अटैच किया जा रहा है ताकि कोरोना मरीजों के लिए अधिक से अधिक बेड उपलब्ध कराई जा सके.