दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया - निजामुद्दीन थाने की पुलिस

निजामुद्दीन थाने की पुलिस (Nizamuddin police) ने निजामुद्दीन इलाके में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति का पीछा करते "चोर-चोर" चिल्लाते हुए देखा, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

nizamuddin police arrested accused delhi
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2021, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिले के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश के रूप में की गई है.

पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ा

साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम गश्त के दौरान निजामुद्दीन पश्चिम इलाके में पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक व्यक्ति दूसरे का पीछा कर रहा है और "चोर-चोर" चिल्ला रहा है. तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने आरोपी व्यक्ति का पीछा किया और थोड़ी देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें:-Baba Haridas Nagar: लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

नशे के लिए करता था चोरी

इसके बाद शिकायतकर्ता लोकेंद्र वहां पहुंचे और अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वह निजामुद्दीन पश्चिम में एक घर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे. आरोपी व्यक्ति उस घर में पिछले गेट से घुसा और वह घर से साइकिल चोरी करने की कोशिश करने लगा. गेट पर गार्ड को देख वह भाग गया. पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति की पहचान उमेश के रूप में हुई. जो नशे का आदी हो चुका था और पैसे की कमी की वजह से वह चोरी करने पहुंचा था. पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्यवाही जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details