नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार अब अंतिम चरण में है. बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी चुनाव प्रचार के लिए सीकरी में लाजपत नगर में पहुंचे.
गडकरी ने कहा कि केंद्रीय सरकार दिल्ली की मुख्य दो समस्याओं का समाधान कर रही है. आप हमारा साथ दीजिए और भाजपा को नगर निगम चुनाव में जीताइए. हम दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्त करेंगे और दिल्ली को विश्व की सबसे अच्छी राजधानी बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्य दो समस्याएं हैं, जाम और प्रदूषण की. हम दिल्ली की ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कई सड़कों का निर्माण करा रहे हैं. हजारों करोड़ की सड़कें बनी है, जिसके बाद दिल्ली से देश के कई शहरों की दूरी कम हुई है. आगे भी कई सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिसके बाद दिल्ली से ऋषिकेश, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर और मुंबई जाना और भी आसान होगा. सड़क निर्माण की वजह से दिल्ली की ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी और लोगों को लाभ होगा. दिल्ली की प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.