दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली को करेंगे जाम और प्रदूषण से मुक्त: नितिन गडकरी - delhi ncr news

दिल्ली में नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी की तरफ से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लाजपत नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्त करने की बात कही. साथ ही उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के किए गए कामों को भी गिनवाया और जनता से वोट देने की अपील की.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : Nov 30, 2022, 9:19 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार अब अंतिम चरण में है. बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी चुनाव प्रचार के लिए सीकरी में लाजपत नगर में पहुंचे.

गडकरी ने कहा कि केंद्रीय सरकार दिल्ली की मुख्य दो समस्याओं का समाधान कर रही है. आप हमारा साथ दीजिए और भाजपा को नगर निगम चुनाव में जीताइए. हम दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्त करेंगे और दिल्ली को विश्व की सबसे अच्छी राजधानी बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्य दो समस्याएं हैं, जाम और प्रदूषण की. हम दिल्ली की ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कई सड़कों का निर्माण करा रहे हैं. हजारों करोड़ की सड़कें बनी है, जिसके बाद दिल्ली से देश के कई शहरों की दूरी कम हुई है. आगे भी कई सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिसके बाद दिल्ली से ऋषिकेश, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर और मुंबई जाना और भी आसान होगा. सड़क निर्माण की वजह से दिल्ली की ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी और लोगों को लाभ होगा. दिल्ली की प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.

नितिन गडकरी

ये भी पढ़ें:मिनी पार्षद के नाम पर गुमराह कर रहे केजरीवाल, 2013 में भी किया था ऐसा ही झूठा वादा: बीजेपी

बता दें, राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को चुनाव होना हैं, जिसको लेकर अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. शुक्रवार को प्रचार का आखिरी दिन है. भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में गडकरी भी अब चुनाव प्रचार में उतर गए हैं और भाजपा को वोट करने की अपील कर रहे हैं और दिल्ली में केंद्रीय सरकार के कार्यों के बारे में जनता को बता रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details