नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की पुलिस टीम ने नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. विदेशी नागरिक दिल्ली से इस गांजे को ग्रेटर नोएडा में तस्करी करने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध गांजा भी बरामद कर लिया है.
ग्रेटर नोएडा बीटा दो थाना पुलिस गुरुवार देर रात सिग्मा गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक विदेशी नाइजीरियन मूल का नागरिक आता दिखाई दिया. पुलिस ने संदेह होने पर उसको रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जीन है. वह मूल रूप से नाइजीरियन का रहने वाला है. फिलहाल नई दिल्ली में रह रहा था. आगे पूछताछ में बताया कि वह गांजे की तस्करी के लिए यहां पर आया है. ग्रेटर नोएडा में काफी संख्या में नाइजीरियन मूल के लोग रहते हैं, उन्होंने ही ऑनलाइन गांजा मंगाया था. पुलिस ने उसके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम अवैध गांजा, दो मोबाइल फोन और एक पासपोर्ट बरामद किया है.